पटना, 14 अगस्त 2025: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में लालू-राबड़ी के शासनकाल को ‘जंगल राज’ करार देते हुए सनसनीखेज खुलासा किया। सिन्हा ने दावा किया कि वह खुद इस जंगल राज का शिकार हुए थे। उन्होंने बताया कि उनके घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी शादी की अंगूठी छीन ली थी और कनपटी पर रिवॉल्वर तान दी थी।
विजय सिन्हा यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव के साले साधु यादव ने बीजेपी कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए साधु यादव का डटकर सामना करने का फैसला किया था।
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी माहौल पूरी तरह गर्म है। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेजी से चल रहा है। हाल ही में बीजेपी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया था। जवाब में तेजस्वी ने पलटवार करते हुए विजय सिन्हा पर भी दो वोटर आईडी कार्ड रखने का इल्जाम लगाया और उनके जन्म प्रमाणपत्र व शैक्षणिक योग्यता पर भी सवाल उठाए।
ये भी देखे: बिहार के 18 नगर निगमों में लागू होगी पटना जैसी अंचल व्यवस्था, बेहतर प्रशासन के लिए उठाया गया कदम