बेगूसराय, 10 दिसंबर 2025: छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीर नगर गांव में मंगलवार देर रात अपराधियों ने जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और सक्रिय नेता निलेश कुमार को घर में सोते वक्त 8-9 हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
निलेश को तीन गोलियां लगीं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े लेकिन तब तक अपराधी हथियार लहराते हुए अंधेरे में फरार हो चुके थे।
परिजनों ने बताया कि निलेश अपने कमरे में सो रहे थे। बदमाश दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और सीधे उन पर गोली चलाई। हमले की वजह अभी साफ नहीं है लेकिन परिवार का सीधा आरोप कुख्यात अपराधी ब्रजेश महतो पर है।
परिजनों का कहना है कि ब्रजेश पर आधा दर्जन से ज्यादा हत्या और लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया था और इश्तिहार चिपकाए थे। लेकिन वह फरार रहते हुए इस वारदात को अंजाम दे गया।
ये भी देखे: Bihar News: बिहार में जेडीयू नेता कौशल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या