Bihar Crime: औरंगाबाद में 16 साल के लड़के की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

by Manu
महेंद्रगढ़ पुलिस

औरंगाबाद, 10 जून 2025: बिहार के औरंगाबाद जिले में मंगलवार सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। माली थाना क्षेत्र के सोरी गांव में दिनदहाड़े 16 साल के अंकुश चंद्रवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और फिर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

सूचना मिलते ही औरंगाबाद के माली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान अंकुश चंद्रवंशी के रूप में हुई। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।

जानकारी के मुताबिक, सुबह-सुबह सोरी गांव में अंकुश को गोली मारी गई। स्वजन और स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंकुश की मौत से उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। औरंगाबाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाश तेज कर दी है।

ये भी देखे: Muzaffarpur News: बुर्का पहनकर ज्वेलरी शॉप लूटने आया युवक गिरफ्तार

You may also like