शोपियां, 29 मई 2025: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। शोपियां जिले में एक ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकियों, इरफान बशीर और उजैर सलाम, ने आत्मसमर्पण कर दिया।
खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बसकुचन इलाके को घेर लिया, जहां एक बाग में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी। अभियान के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की, लेकिन सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई से दोनों आतंकियों ने हथियार डाल दिए।
उनके पास से दो AK-56 राइफलें, चार मैगजीन, 102 राउंड (7.62×39 मिमी), दो हैंड ग्रेनेड और अन्य सामान बरामद हुआ। शोपियां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, जम्मू के नरवाल ट्रांसपोर्ट नगर में आरटीओ कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क किनारे तीन मोर्टार बम मिले। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। जांच में दो और मोर्टार बरामद हुए, जो सड़क किनारे कचरे में पड़े थे।
बम निरोधक दस्तों ने पूरे इलाके की तलाशी ली और तीनों मोर्टार को सुरक्षित स्थान पर नष्ट कर दिया। शुरुआत में शक था कि ये हाल के तनाव के दौरान पाकिस्तान की ओर से दागे गए होंगे, लेकिन पुलिस ने इसे सेना के पुराने कबाड़ का हिस्सा बताया।
ये भी देखे: ऑपरेशन त्राशी: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर