जालंधर, 25 अगस्त 2025: पंजाब की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) जालंधर रेंज की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए 1 किलो 26 ग्राम हैरोइन बरामद की और कार में सप्लाई करने जा रहे दो दोस्तों को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी जालंधर रेंज के एआईजी जगजीत सिंह सरोआ के नेतृत्व में की गई।
एआईजी सरोआ ने बताया कि एएसआई परमिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने दोनों नशा तस्करों को पकड़ा। उनकी पहचान रोहित कुमार उर्फ रवि (पुत्र प्रवेश कुमार, निवासी मकान नंबर सी/364, गली नंबर 3, वार्ड नंबर 21, मोहल्ला कुलार नगर, मोगा, शहीद ऊधम सिंह स्कूल के पास) और गुरलाल सिंह भुल्लर (पुत्र शाम सिंह, गांव खन्ना, थाना जोगेवाला, जिला फिरोजपुर) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना ANTF मोहाली में NDPS एक्ट की धारा 226 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने उनकी कार (नंबर PB-02 DA-0621) भी जब्त कर ली है, जिसकी गहन जांच जारी है।
एआईजी ने आगे बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि उनके नेटवर्क और अन्य कनेक्शनों का पर्दाफाश हो सके।
ये भी देखे: ANTF ने दो नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 4.5 kg हेरोइन और 11 लाख रूपये जब्त