पलवल STF को बड़ी कामयाबी, कुख्यात गैंगस्टर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

by Manu
पलवल STF

पलवल, 14 जुलाई 2025: पलवल STF यूनिट ने 15 आपराधिक मामलों में वांछित कुख्यात गैंगस्टर तरुण को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार को गोछी नाला शिवली मानपुर रोड पर हुई। तरुण पर 2024 में पुलिस पर जानलेवा हमला करने और कई राउंड फायरिंग करने के गंभीर आरोप हैं।

पलवल STF इंचार्ज अनिल छिल्लर को गुप्त सूचना मिली थी कि तरुण किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने गोछी नाला शिवली मानपुर रोड पर घेराबंदी की। जैसे ही तरुण वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन तरुण ने अपनी देसी पिस्तौल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में तरुण के पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल हो गया।

STF की टीम ने तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, तरुण लूट, डकैती और हत्या जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहा है और कई थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

ये भी देखे: UP Encounter: मुजफ्फरनगर में 50 हजार का इनामी शूटर शाहरुख पठान मुठभेड़ में ढेर

You may also like