बड़ा सवाल : राज्यसभा में किसकी होगी एंट्री ? लुधियाना के दो बड़े उद्यमियों के नाम की छिड़ी चर्चा

by Nishi_kashyap
राज्यसभा

लुधियाना,24 जून 2025: हलका वैस्ट में हुए उपचुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की जीत के बाद नैशनल लैवल पर सियासी हलचल छिड़ गई है सभी का सवाल है कि उनकी जगह राज्यसभा में आखिर किसकी एंट्री होगी। पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि संजीव अरोड़ा की जगह अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा में भेजने के लिए उन्हें हलका वैस्ट के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है।

इसे उपचुनावों के दौरान कांग्रेस और अकाली-भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मुद्दा बनाया गया। अब संजीव अरोड़ा ने जीत हासिल कर ली है, उन्हें अब राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा। इससे पहले केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि संजीव अरोड़ा के इस्तीफा देने के बाद खाली होने वाली सीट से वह राज्यसभा नहीं जाएंगे। केजरीवाल के अनुसार संजीव अरोड़ा की जगह किसे राज्यसभा में भेजा जाएगा, इस बारे में फैसला आने वाले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी की सियासी मामलों की कमेटी लेगी।

एक बार फिर लुधियाना में छिड़ी चर्चा

संजीव अरोड़ा द्वारा खाली की जाने वाली राज्यसभा सीट पर केजरीवाल द्वारा दावा छोड़ने के बाद लुधियाना के 2 बड़े उद्यमियों के नाम की चर्चा छि़ड़ी हुई है। क्योंकि पहले उद्यमी कैटेगरी में ही संजीव अरोड़ा को आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा भेजा था। फिल्हाल जिन 2 बड़े उद्यमियों के नाम की चर्चा हो रही है, वे लुधियाना के ही हैं। बताया जा रहा है की वे अरोड़ा के काफी करीबी होने के साथ ही पहले सरकारी पदों पर रह चुके हैं।

यह भी पढ़े: Punjab News: मान सरकार ने इन मंत्रियों को सौंपी नई जिम्मेदारी

You may also like