चंडीगढ़, 25 मार्च 2025: पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में ऐलान किया कि इस साल बरसात शुरू होने से पहले राज्य के सभी गांवों के छप्पड़ों और टोभियों को साफ करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना है कि बरसाती मौसम से पहले सभी छप्पड़ों को खाली करवाया जाए ताकि जलभराव की समस्या न हो। जरूरत पड़ने पर सफाई के लिए मशीनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
विधायक के सवाल पर दिया भरोसा
गिदड़बाहा से विधायक हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लो ने छप्पड़ों की सफाई का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने भरोसा दिलाया कि जहां जरूरत होगी, वहां छप्पड़ों की डी-सिल्टिंग (गाद निकालना) और री-सिल्टिंग (पुनर्जनन) का काम भी किया जाएगा। “हमारा मकसद सिर्फ सफाई करना ही नहीं है, बल्कि छप्पड़ों को सुंदर बनाना भी है। इसके लिए किनारों को ढलानदार बनाया जाएगा और वहां घास व पौधे लगाए जाएंगे,” सौंद ने कहा। उनका मानना है कि इससे न सिर्फ जल संरक्षण होगा, बल्कि गांवों की खूबसूरती भी बढ़ेगी।
गिदड़बाहा में सफाई का हाल
मंत्री ने गिदड़बाहा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हलके की 52 ग्राम पंचायतों में कुल 147 छप्पड़ हैं। इनमें से 25 पंचायतों के 35 छप्पड़ों की सफाई साल 2024-25 में मनरेगा योजना और अन्य फंडों के जरिए पूरी कर ली गई है। बाकी 27 पंचायतों के 112 छप्पड़ों को साफ करने की खास मुहिम 2025-26 में शुरू होगी। इसके लिए मनरेगा, 15वें वित्त आयोग और ग्राम पंचायतों, पंचायत सम्पत्तियों व जिला परिषदों के फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। यह काम भी बरसात से पहले पूरा करने की योजना है।
ये भी देखे: मोहाली विधायक कुलवंत सिंह ने विधानसभा में उठाया डिस्पेंसरियों में स्टाफ और निर्माण का मुद्दा