भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने किया गिरफ्तार, सुबह से चल रही थी रेड

by Manu
चैतन्य बघेल

भिलाई, 18 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह ईडी की टीम ने भिलाई में चैतन्य के घर पर छापेमारी की और उन्हें अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई है। ईडी सूत्रों का कहना है कि उनके पास मनी लॉन्ड्रिंग के ठोस सबूत हैं, जिसके आधार पर यह कदम उठाया गया।

जैसे ही यह खबर फैली, कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल के घर के बाहर जमा हो गए और ईडी की गाड़ियों को रोकने की कोशिश की। कुछ कार्यकर्ताओं ने घर के गेट पर बैठकर नारेबाजी की, और स्थानीय खबरों के मुताबिक, ईडी की गाड़ियों पर पथराव भी हुआ। इस बीच, भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि आज उनके बेटे का जन्मदिन है और केंद्र सरकार ने उन्हें यह “तोहफा” दिया है।

पिछले कुछ सालों से छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर सियासी हलचल तेज है। ईडी इससे पहले भी भूपेश बघेल और उनके करीबियों के ठिकानों पर कई बार छापेमारी कर चुकी है।

ये भी देखे: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर सीबीआई की छापेमारी

 

You may also like