लुधियाना उपचुनाव में हार के बाद भारत भूषण आशु ने पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

by Manu
भारत भूषण आशु

लुधियाना, 24 जून 2025: लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद पंजाब कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PPCC) के कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। AAP के संजीव अरोड़ा से 10,637 वोटों से हारने वाले आशु ने कहा कि वह इस हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ रहे हैं।

इस्तीफे के बाद आशु ने कहा, “मैं जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं और इस हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने अपनी पूरी ताकत से चुनाव लड़ा, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा।” उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल को भेज दिया है।

यह हार पंजाब कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि लुधियाना पश्चिम सीट को पार्टी ने प्रतिष्ठा की लड़ाई बनाया था। उपचुनाव में कांग्रेस का वोट शेयर 2022 के 28% से घटकर 27.22% रह गया।

आशु के इस्तीफे से पहले PPCC अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने AAP की जीत को “कोई बड़ी बात नहीं” बताते हुए कहा कि पार्टी आत्मनिरीक्षण करेगी। हालांकि, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आशु और वारिंग के बीच मतभेद थे। आशु ने वारिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा से अपनी प्रचार मुहिम में शामिल न होने की बात कही थी, जिससे पार्टी में गुटबाजी की बात सामने आई।

ये भी देखे: लुधियाना वेस्ट उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु की पुलिस से झड़प

You may also like