भाखड़ा डैम की सुरक्षा CISF को सौंपी गई, पंजाब पुलिस की जगह होगी केंद्रीय बल

by Manu
भाखड़ा डैम

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर 2025: भाखड़ा डैम प्रोजेक्ट की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संभालेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मई में 296 सशस्त्र CISF कर्मियों की तैनाती को मंजूरी दे दी थी। इसकी शुरुआत के लिए नंगल टाउनशिप में एक समारोह आयोजित किया गया जहां CISF को औपचारिक रूप से प्रोजेक्ट में शामिल किया गया।

सतलुज नदी पर बने इस डैम की ऊंचाई 225.55 मीटर है. एशिया में टीहरी डैम (261 मीटर) के बाद दूसरा सबसे ऊंचा है। जल संग्रहण क्षमता के लिहाज से ये भारत का दूसरा सबसे बड़ा डैम है।

पंजाब सरकार ने जुलाई में इस फैसले का विरोध करते हुए विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया था। पहले ये जिम्मेदारी पंजाब पुलिस के पास थी। केंद्रीय सरकार का कहना है कि CISF की तैनाती से सुरक्षा मानक मजबूत होंगे और किसी भी संभावित घटना से बचाव सुनिश्चित होगा।

ये भी देखे: पौंग डैम का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर, आसपास के इलाकों में दहशत

You may also like