भगवंत मान पंजाब का दरवेश मुख्य मंत्री जो पंजाब को लेकर जा रहा ऊचाईओं पर : आर.के सिंगला

by TheUnmuteHindi
आर.के सिंगला

पटियाला, 3 अप्रैल : भारत सरकार के पूर्व चेयरमैन, पंजाब यूथ कांग्रेस के महा सचिव रहे सीनियर कांग्रेसी नेता और लाला धनी राम के सुपुत्र आर. के सिंगला ने आज यहां बातचीत करते कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान एक दरवेस और ईमानदार मुख्य मंत्री हैं, जो पंजाब को ऊंचाईओं पर लेकर जा रहे हैं।

आर. के सिंगला ने कहा कि केजरीवाल और दिल्ली टीम यदि पंजाब में दखल अन्दाजी छोड़ कर सभी पावरें भगवंत मान को सौंप दे तो पंजाब की दशा बदल सकती है परन्तु पंजाब और दिल्ली की लड़ाई में यहां के लोग सफर कर रहे हैं और कुछ से अफसर मौजेंं कर रहे हैं।

आर.के सिंगला ने कहा कि भगवंत मान एक ईमानदार राजनीतिज्ञ और मुख्य मंत्री हैं। चाहे यहां आप पार्टी के बहुत से राजनीतिज्ञ रिश्वत में नष्ट हुए पड़े हैं और पार्टी का बेड़ागर्क कर रहे हैं परन्तु यह बहुत बड़ी बात है कि मुख्य मंत्री भगवंत मान पंजाब के लोगों के लिए पूरी तरा सहृदय हैं।

आर. के सिंगला ने श्री केजरीवाल से अपील की कि वह अपनी टीम को ले कर पंजाब में डेरे लगाने से दिल्ली में प्रधान मंत्री दफ्तर आगे डेरे लगाएं और पंजाब की मांगें मनवाएं। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में इंडस्ट्री का बेहद बुरा हाल है। शैलर मालिक दुखी हैं। इंडस्ट्री फेल होती जा रही है, 50 प्रतिशत व्यापार खत्म हो रहे हैं। इन सभी मुद्दों को ले कर केजरीवाल और उनकी टीम को प्रधान मंत्री के सामने धरना देना चाहिए है क्योंकि यह बहुत से मसले केंद्र सरकार के साथ संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ साथ केजरीवाल को पंजाब छोड़ कर दिल्ली में जाकर किसानों के मसले भी हल करवाने चाहिएं और पंजाब को पूरी तरह भगवंत मान के हवाले करना चाहिए।

आर.के सिंगला ने कहा कि जुलाई में भगवान श्री अमरनाथ में पवित्र यात्रा शुरू हो जाती है। शिव भक्त होने के नाते वह गांव गांव जाकर जवाब देंगे और बताऐंगे कि पंजाब को भगवंत मान की जरूरत है परन्तु अन्य किसी की जरूरत नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशों की नगरी न समझा जाए। यहां बहुत ही होनहार, समझदार नौजवान हैं और पंजाब ने सबसे ज्यादा देश को आजाद करने में कुर्बानियां दीं हैं।

 

You may also like