Bathinda News: युवती ने बठिंडा नहर में लगाई छलांग, सहारा वॉलंटियर्स ने बचाया

by Manu
रील बनाते समय तालाब में डूबा युवक

बठिंडा, 22 सितंबर 2025: बठिंडा के स्थानीय नहर में एक युवती के कूदने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग नहर किनारे जमा हो गए। इसी बीच नजदीक तैनात सहारा जनसेवा के वॉलंटियर्स संदीप गिल और गुल्ली ठाकुर फौरन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से उन्होंने किसी तरह युवती को तेज बहाव वाली नहर से बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में वॉलंटियर्स ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने फौरन इलाज शुरू किया, और थोड़ी देर बाद लड़की को होश आ गया। पूछताछ में उसकी पहचान अर्चना, अबोहर निवासी के रूप में हुई। सहारा टीम ने तुरंत उसके परिवार वालों को खबर दी। इधर, थाना कोतवाली की पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया और खुदकुशी की कोशिश के पीछे क्या वजह रही।

ये भी देखे: बठिंडा में हुआ जोरदार धमाका, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी पुलिस

You may also like