17
चंडीगढ़, 28 अक्टूबर 2025: पंजाब की सियासत और अपराध की दुनिया में एक बार फिर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया का नाम सुर्खियों में आ गया है। सूत्रों की मानें तो पंजाब पुलिस इस कुख्यात गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर राज्य में लाने की पूरी जुट रही है। इस पूरी कार्रवाई की कमान बटाला पुलिस के हाथ में है।
जानकारी के मुताबिक, जग्गू भगवानपुरिया पर कई संगीन इल्जाम लगे हुए हैं जिनकी जांच अभी भी जोरों पर चल रही है। बटाला के एसएसपी सोहल कासिम मीर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस कानूनी तरीकों से हर कदम उठा रही है। जग्गू को पंजाब लाकर पूछताछ और आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
ये भी देखे: दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा से जुड़े आतंकी को किया गिरफ्तार, बटाला थाने पर ग्रेनेड हमले का आरोपी