Barsat heard the problems : लोक मिलनी कार्यक्रम में बरसट ने सुनी समस्याएं

by TheUnmuteHindi
barsat

पटियाला, 27 अप्रैल : Barsat heard the problems : पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी (आप), पंजाब के राज्य महासचिव स. हरचंद सिंह बरसट Harchand singh barsat ने पटियाला आफिस में लोक मिलनी कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं problems सुनीं। इस दौरान विभिन्न गांवों की पंचायतों सहित लोगों द्वारा स. बरसट के पास अपनी समस्याएं और मांगें रखी गईं, जिन्हें स. बरसट द्वारा जल्द से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया गया।

सरकार विकास के लिए वचनबद्ध

हरचंद बरसट ने कहा कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान Cm bhagwant singh maan के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की तरक्की और विकास के लिए वचनबद्ध है। राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य गांवों का सर्वपक्षीय विकास, लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा लोगों की समस्याओं का पहल के आधार पर समाधान करना है। स्वास्थ्य, शिक्षा Health, education और राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास को विशेष प्राथमिकता देते हुए पंजाब सरकार Punjab Govt. की ओर से बड़े स्तर पर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह हर समय उनके साथ खड़े हैं और उनकी तरफ से हर तरह का सहयोग दिया जाएगा।

राज्य सरकार की मुहिम का बने हिस्सा

राज्य महासचिव ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में से नशे को खत्म करने के लिए नशे के खिलाफ युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम चला रही है। उन्होंने पंचायतों और जनता से अपील की कि वह आगे आकर राज्य सरकार की इस मुहिम का हिस्सा बने और पंजाब को नशा मुक्त बनाने में अपना योगदान दें। इस मौके पर जगदीप सिंह सरपंच पहाड़पुर, जरनैल सिंह सरपंच गोबिंदपुरा, संदीप सिंह सरपंच करतारपुर, लखविंदर सिंह पूर्व सरपंच, छोटा सिंह पूर्व सरपंच, बलविंदर सिंह, परमजीत सिंह, जरनैल सिंह, भगवान सिंह, सिरमनजीत सिंह, विजय ठाकुर, कश्मीर सिंह, परमजीत सिंह सोही, नायब सिंह, हरमेल सिंह, शिवनाथ सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी देखें : पंजाब शिक्षा क्रांति : सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को बड़ा प्रोत्साहन

You may also like