हिसार: बैंक में चोरी, चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर 28 लाख रुपये की नकदी उड़ाई

by Manu
hisar bank robbery

हिसार, 12 जनवरी 2026: हरियाणा के हिसार जिले के नंगथला तहाला गांव में एक बैंक में बड़ी सेंधमारी की वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। चोरों ने बैंक की पीछे की दीवार को पेशेवर तरीके से तोड़कर अंदर घुस गए और कैश काउंटर से करीब 28 लाख रुपये की नकदी चुरा ली।

चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर यह वारदात अंजाम दी। उन्होंने मुख्य द्वार या शटर को बिल्कुल नहीं छेड़ा और पूरी तरह पीछे की दीवार में सेंध लगाई। सूत्रों का कहना है कि चोर काफी समय से इस वारदात की प्लानिंग कर रहे थे। उन्होंने ट्रेंचिंग टूल्स और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर दीवार में बड़ा छेद बनाया और कैश काउंटर से नकदी लूट ली।

सुबह बैंक स्टाफ जब पहुंचा तो तिजोरी और कैश काउंटर खाली मिला। तुरंत बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और फोरेंसिक टीम को बुलाया। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने दीवार पर लगे छेद, आसपास के निशान और अन्य सबूत जुटाए। पुलिस ने बताया कि चोरों ने बहुत ही सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया और कोई मुख्य द्वार नहीं तोड़ा।

पुलिस ने इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

ये भी देखे: कठुआ में जम्मू-कश्मीर बैंक शाखा में चोरी की कोशिश नाकाम, पुलिस और FSL ने शुरू की जांच

You may also like