Baaghi 4 Teaser: टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर ‘बागी 4’ का टीजर आखिरकार 11 अगस्त 2025 को रिलीज हो गया है। खौफनाक पोस्टर्स ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि यह फिल्म ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की पिछली कड़ियों से कहीं ज्यादा हिंसक और रोमांचक होगी, और टीजर ने इसकी पुष्टि कर दी। करीब 1 मिनट 53 सेकंड का यह टीजर खून-खराबे, क्रूर एक्शन और हाई-वोल्टेज ड्रामे से भरा हुआ है, जिसमें टाइगर श्रॉफ एक अनदेखे, घातक अवतार में नजर आ रहे हैं।
टीजर में टाइगर का किरदार रॉनी इस बार बदले की आग में जलता दिख रहा है। उनकी प्रेमिका (एलिशा) के साथ हुई त्रासदी उन्हें हिंसक और बेरहम बना देती है। टीजर की शुरुआत टाइगर की भावुक आवाज से होती है, जो जरूरी और जरूरत के बीच के फर्क को बयां करती है, और फिर संजय दत्त के खूंखार विलेन की झलक दिखती है। संजय दत्त का किरदार एक क्रूर और डरावना खलनायक है, जो सिगार जलाने के लिए कटी हुई लाश का इस्तेमाल करता है, जिससे उनका किरदार और भी भयावह बन जाता है।
कब रिलीज होगी बागी 4
कन्नड़ फिल्मों के मशहूर निर्देशक ए. हर्षा के निर्देशन में बनी यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा लिखी और निर्मित है। ‘बागी 4’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका मुकाबला विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ से होगा।
ये भी देखे: Son Of Sardaar 2 Teaser: अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर हुआ रिलीज