किसान नेता जगजीत ङ्क्षसहडलेवाल का मरन व्रत 102वें दिन में : 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बॉर्डरों पर महिला किसान पंचायत आयोजित की जाएगी
पटियाला, 8 मार्च : केंद्र सरकार द्वारा की मानी हुई मांगों और किए हुए वादों को लागू करवाने के लिए दातासिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चा पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल आज 102वें दिन भी जारी रही। किसान पंचायत माताओं-बहनों द्वारा की जा रही है और इतिहास गवाह है कि जब युद्ध के मैदान में लडऩे की बात आई तो माई भागो ने युद्ध के मैदान में अपने वीरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ी और उसी तरह महिलाओं के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती और किसी भी अच्छे समाज के निर्माण में और हर आंदोलन में महिलाओं का योगदान सबसे ज्यादा है और जब दिल्ली का किसान आंदोलन 13 महीने और 13 दिनों तक दिल्ली के बॉर्डरों पर चला, उस समय महिलाओं ने बॉर्डरों पर अपनी हाजिरी के साथ-साथ घरों व खेतों का भी काम संभाला था अब किसान आंदोलन-2 एक साल से अधिक समय से चल रहा है और इस आंदोलन में भी महिलाएं का पूरा सहयोग रहा है , आंदोलन में शामिल माताओं-बहनों को प्रोत्साहन देने के लिए दोनों फोर्मो द्वारा चल रहे मोर्चों पर 8 मार्च को महिला किसान पंचायत आयोजित की जा रही है। जिसमें पूरे पंजाब, हरियाणा व राजस्थान से माताएं-बहनें भाग लेंगी।
किसान नेता जगजीत डलेवाल का मरन व्रत 102वें दिन में : 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बॉर्डरों पर महिला किसान पंचायत आयोजित की जाएगी
7