असम में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 10.56 लाख नाम हटाए गए, कुल वोटर 2.51 करोड़

by Manu
असम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट

गुवाहाटी, 27 दिसंबर 2025: असम में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। इस प्रक्रिया में 10.56 लाख वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार अब असम में कुल 2,51,09,754 वोटर हैं। इनमें 93,021 डी-वोटर या संदिग्ध वोटर शामिल नहीं हैं। हटाए गए नामों में मौत, स्थान परिवर्तन या एक ही व्यक्ति की दोहरी एंट्री के कारण शामिल हैं।

डी-वोटर असम में एक खास कैटेगरी है। जिन लोगों के पास नागरिकता के सही दस्तावेज नहीं होते, उन्हें इस सूची में डाला जाता है। ऐसे लोगों को वोटर कार्ड नहीं मिलता और वे वोट नहीं दे सकते। ड्राफ्ट रोल में डी-वोटर्स की जानकारी बिना किसी बदलाव के शामिल की गई है।

स्पेशल रिवीजन के तहत 22 नवंबर से 20 दिसंबर तक घर-घर जाकर वेरिफिकेशन किया गया था। इसके बाद ही ड्राफ्ट रोल तैयार और पब्लिश किए गए।

ये भी देखे: तमिलनाडु और गुजरात में SIR के पहले चरण की ड्राफ्ट लिस्ट जारी, लाखों नाम हटे

You may also like