चंडीगढ़, 10 सितंबर 2025: अफगानिस्तान ने एशिया कप 2025 का आगाज शानदार अंदाज में किया। 9 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से करारी शिकस्त दी। यह जीत उनके एशिया कप टी20 इतिहास की सबसे बड़ी (AFG vs HK Asia Cup 2025) जीत बन गई।
उमरजई ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सेदिकुल्लाह अटल ने नाबाद 73 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 20 गेंदों में तूफानी अर्धशतक (53 रन) बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में हांगकांग की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई और वे 20 ओवर में 9 विकेट पर मात्र 94 रन ही बना सके। अफगान गेंदबाजों में गुलबदीन नायब (2/8) और फजलहक फारूकी (2/16) ने शानदार प्रदर्शन किया।
यह 94 रनों की जीत न केवल अफगानिस्तान की एशिया कप टी20 में सबसे बड़ी जीत है, बल्कि यह टूर्नामेंट के इतिहास में रनों (AFG vs HK Asia Cup 2025) के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत भी है। एशिया कप टी20 में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है जिसने 2022 में शारजाह में हांगकांग को 155 रनों से हराया था।
ये भी देखे: एशिया कप 2025 का आगाज आज, अफगानिस्तान vs हांगकांग मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव