एशिया कप 2025 के शेड्यूल का हुआ एलान, 28 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल

by Manu
एशिया कप 2025

नई दिल्ली, 26 जुलाई 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट यूएई के दुबई और अबू धाबी में आयोजित होगा, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का फैसला लिया गया है।

हालांकि अभी सिर्फ एशिया कप 2025 की शुरुआत और फाइनल की तारीखों का ऐलान हुआ है, बाकी मैचों का विस्तृत शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग शामिल हैं। यह टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच राजनयिक तनाव के कारण बीसीसीआई और पीसीबी ने आपसी सहमति से इसे यूएई में आयोजित करने का फैसला किया।

ये भी देखे: IND vs ENG: Chris Woakes ने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में झटके भारत के 2 विकेट

You may also like