MI vs KKR: अश्विनी कुमार ने डेब्यू में रचा इतिहास, जाने कौन हैं अश्विनी कुमार?

by Manu
अश्विनी कुमार

मुंबई, 1 अप्रैल 2025: मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार ने अपने आईपीएल डेब्यू में ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अश्विनी ने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर सबको चौंका दिया और पूरे मैच में अपनी छाप छोड़ी। इस 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने न सिर्फ केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को पहली गेंद पर चलता किया, बल्कि रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल जैसे बड़े नामों को भी पवेलियन की राह दिखाई।

डेब्यू पर पहली गेंद, पहला विकेट

अश्विनी मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए। उनसे पहले यह कमाल अली मुर्तजा, अल्जारी जोसेफ और डेवाल्ड ब्रेविस कर चुके हैं। ओवरऑल आईपीएल इतिहास में वह 10वें ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही बल्लेबाज को आउट किया। आखिरी बार यह कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स के मथीशा पथिराना ने 2022 में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल के खिलाफ किया था। अश्विनी ने मैच की शुरुआत में ही रहाणे को आउट कर मुंबई को बड़ी कामयाबी दिलाई और फिर अपने अगले ओवर में रिंकू और मनीष को चलता कर केकेआर की कमर तोड़ दी। आंद्रे रसेल का विकेट उनकी शानदार गेंदबाजी का बोनस रहा।

डेब्यू पर चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अश्विनी ने अपने तीन ओवर में सिर्फ 11 रन देकर चार विकेट झटके। यह आईपीएल इतिहास में डेब्यू पर किसी गेंदबाज का चौथा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। खास बात यह है कि भारतीय गेंदबाजों में यह डेब्यू पर सबसे शानदार प्रदर्शन है। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और गति ने कोलकाता के बल्लेबाजों को परेशान किया और मुंबई को 116 रनों पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। इसके बाद रेयान रिकेल्टन (नाबाद 62) और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 27) की शानदार बल्लेबाजी ने मुंबई को 8 विकेट से जीत दिलाई।

कौन हैं अश्विनी कुमार?

पंजाब के झांझेरी गांव से ताल्लुक रखने वाले अश्विनी कुमार ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मुश्किल हालात में की थी। वह अपनी गेंदबाजी में विविधता और खास तौर पर डेथ ओवर्स में नियंत्रण के लिए जाने जाते हैं। 2024 के शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस के स्काउट्स का ध्यान खींचा। उस टूर्नामेंट में अश्विनी ने अपनी टीम को खिताब जिताने में बड़ा योगदान दिया था। पंजाब के लिए वह दो प्रथम श्रेणी, चार लिस्ट-ए और चार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच खेल चुके हैं, लेकिन आईपीएल में यह उनका पहला बड़ा मौका था। मुंबई ने उन्हें 2025 की मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा था। पिछले सीजन वह पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

ये भी देखे: MI बनाम KKR: MI ने KKR को 8 विकेट से हराया, IPL 2025 की पहली जीत

You may also like