पंजाब, 07जुलाई, 2025: धोखाधड़ी के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला पंजाब के पटियाला से सामने आया है। जहाँ वर्क वीज़ा जारी करने के नाम पर पीड़ित से लाखों रूपये हड़प लिए।
आस्ट्रेलिया का वर्क वीजा दिलाने के नाम पर सेक्टर-22बी स्थित वीजा कंसल्टेंट के मालिक ने पटियाला निवासी एक व्यक्ति से 5.90 लाख रुपए हड़प लिए। पैसे लेने के बाद न तो व्यक्ति का वीजा जारी हुआ और न ही ठगों ने पैसे वापस किए।
पटियाला निवासी परविंदर सिंह ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने मामले की जाँच कर परविंदर के बयानों के आधार पर संचालक शिव कुमार व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। परविंदर ने पुलिस को बताया कि वह आस्ट्रेलिया जाना चाहता था और इसके लिए उसने सेक्टर-22बी स्थित वीजा कंसल्टेंसी फर्म से संपर्क किया।
इमीग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज
कंसल्टेंसी के प्रतिनिधियों ने उसे झाँसे में लेकर उससे 5.90 लाख रुपए हड़प लिए। उसने आरोप लगाया की पैसे लेने के बावजूद न ही उसका वीजा जारी हुआ न ठगों ने पैसे वापस किए। जब उसने अपने पैसे वापस माँगे तो आरोपी टालमटोल करते रहे। उसने कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद सेक्टर-17 थाना पुलिस ने आरोपी शिव कुमार व अन्य के खिलाफ इमीग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े: खेतों में पानी लगाने गए किसान के साथ बड़ी वारदात, इंसाफ की गुहार लगा रहा परिवार