‘अगर मेरा बेटा कसूरवार…’, पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी आदिल हुसैन थोकर की मां की अपील

by Manu
NIA Report on Pahalgam

Adil Hussain Thokar Mother Appeal: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के एक मुख्य आरोपी आदिल हुसैन थोकर की मां शहजादा बानो ने अपने बेटे के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि अगर आदिल इस हमले में शामिल है, तो सुरक्षा बलों को उसका एनकाउंटर कर देना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आदिल 2018 में घर छोड़कर चला गया था और कभी लौटा नहीं। उससे उनकी कोई बातचीत भी नहीं हुई। शहजादा ने कहा, “अगर आदिल जिंदा है, तो मैं उसे कहूंगी कि वो सरेंडर कर दे, क्योंकि उसकी वजह से हमें बहुत परेशानी हो रही है।” उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को सुरक्षा बलों ने उन्हें एक तस्वीर भी दिखाई, लेकिन उन्होंने कहा कि वह आदिल की नहीं थी।

शहजादा ने कहा, “अगर आदिल ने यह अपराध किया है, तो फोर्स को पूरा हक है कि वो जो चाहे करे। अगर वो वहां था, तो उसी वक्त उसका एनकाउंटर कर देना चाहिए था।”

आदिल हुसैन थोकर अनंतनाग जिले का रहने वाला है और 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है।

गुरुवार-शुक्रवार की रात सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया, जिसमें आदिल और एक अन्य आतंकी आसिफ शेख के घरों में विस्फोट हुआ। अधिकारियों के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े इन दोनों आतंकियों के घरों में तलाशी के दौरान पहले से रखे विस्फोटकों के कारण धमाके हुए, जिससे मकान पूरी तरह नष्ट हो गए।

ये भी देखे: पहलगाम हमले के आरोपी आसिफ शेख के घर को बम से उड़ाया, दूसरे के घर पर चला बुलडोजर

You may also like