पंजाब से एक और पाकिस्तानी यूट्यूबर जासूस गिरफ्तार, ज्योति मल्होत्रा से है कनेक्शन

by Manu
यूट्यूबर जसबीर सिंह जासूस

चंडीगढ़, 04 जून 2025: पंजाब के रूपनगर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने यूट्यूबर जसबीर सिंह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जसबीर ‘जान महल’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाता है, जिसके 11 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। उसका संबंध पहले से जासूसी के मामले में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पाकिस्तानी नागरिक एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से था, जो पाकिस्तानी उच्चायोग का पूर्व अधिकारी रह चुका है।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि मोहाली के स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) ने जसबीर सिंह के जरिए एक बड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। जसबीर का संपर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संदिग्ध शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा से भी था, जो आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है।

जांच में खुलासा हुआ कि जसबीर ने दानिश के न्योते पर दिल्ली में पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से हुई। वह 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। उसके फोन और अन्य डिवाइसों में कई पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच चल रही है।

ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने अपने संपर्कों और बातचीत के सबूत मिटाने की कोशिश की थी। मोहाली के SSOC थाने में उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई है, और पुलिस पूरे जासूसी नेटवर्क को तोड़ने के लिए गहन जांच कर रही है।

ये भी देखे: ज्योति मल्होत्रा केस में बड़ा खुलासा, जब्त 12 टीबी डेटा से खुले कई रहस्य

You may also like