राजा रघुवंशी मर्डर केस में एक और नए किरदार की एंट्री, सोनम ने उसे किए 234 कॉल

by Manu
Raja Raghuvanshi Sonam Indore couple Case

इंदौर, 18 जून 2025: Raja Raghuvanshi case Update: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक और नाम सामने आया है, जो जांच को नई दिशा दे सकता है। पुलिस ने सोनम रघुवंशी की कॉल डिटेल्स की जांच की, जिसमें चौंकाने वाली जानकारी मिली है। पता चला है कि सोनम हत्याकांड से पहले न सिर्फ अपने प्रेमी राज कुशवाहा के संपर्क में थी, बल्कि एक और शख्स संजय वर्मा से भी लगातार बात कर रही थी। 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच, 38 दिनों में सोनम ने संजय वर्मा को 234 बार फोन किया। हैरानी की बात ये है कि उसने संजय का नंबर अपने फोन में “संजय वर्मा होटल” के नाम से सेव किया था।

आखिर कौन है संजय वर्मा?

पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में राज कुशवाहा के अलावा और लोग भी शामिल हो सकते हैं। अब जांच का फोकस इस बात पर है कि संजय वर्मा आखिर है कौन? खास बात ये है कि राजा की हत्या के बाद से संजय का फोन बंद है, जिससे रहस्य और गहरा हो गया है।

पुलिस को लगता है कि हो सकता है सोनम और राज ने संजय वर्मा के नाम से कोई फर्जी नंबर लिया हो, ताकि हत्या की साजिश को अंजाम देने के बाद पुलिस की जांच से बचा जा सके। इसके अलावा, जांच में ये भी सामने आया है कि शिलांग में राजा की हत्या करने वाले तीन अन्य आरोपी विशाल, आकाश और आनंद ने भी नए सिम कार्ड लिए थे। हत्या के बाद इन तीनों ने अपने नंबर बंद कर सिम फेंक दी थी।

अब पुलिस संजय वर्मा की तलाश में जुटी है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसका इस हत्याकांड में क्या रोल था। क्या वो साजिश का हिस्सा था, या फिर उसका नाम सिर्फ छुपाने के लिए इस्तेमाल किया गया? इस केस में और भी राज खुलने बाकी हैं।

ये भी देखे: Indore Case: गाजीपुर में इतनी दिन कहा रुकी सोनम, जाने किसने की मदद

You may also like