ढाका, 01 जनवरी 2026: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हिंसा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शरीयतपुर जिले में भीड़ ने 50 वर्षीय हिंदू व्यक्ति खोकोन दास पर धारदार हथियारों से हमला किया। उन्हें बुरी तरह पीटा गया और फिर जिंदा जला दिया गया। यह घटना देश में पिछले 10 दिनों में हिंदू व्यक्ति पर चौथी घातक हिंसा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खोकोन दास अपने घर की ओर जा रहे थे जब भीड़ ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने धारदार हथियारों से उन पर ताबड़तोड़ वार किए। पीट-पीटकर उन्हें घायल करने के बाद भीड़ ने उन्हें आग के हवाले कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
भारत सरकार ने पहले ही इन घटनाओं पर गहरी चिंता जताई थी। बांग्लादेश सरकार ने इन मामलों की जांच के आदेश दिए हैं।
ये भी देखे: बांग्लादेश में 10 दिनों में तीसरी हिंदू युवक की हत्या, बजेंद्र बिस्वास को मारी गई गोली