आवारा कुत्तों से मिलेगी निजात : पटियाला में जल्द बनेगा एनिमल बर्थ कंट्रोल सैंटर

मेयर कुंदन गोगिया ने टीम समेत किया घलोड़ी गेट जमीन का दौरा

by TheUnmuteHindi
आवारा कुत्तों से मिलेगी निजात : पटियाला में जल्द बनेगा एनिमल बर्थ कंट्रोल सैंटर

आवारा कुत्तों से मिलेगी निजात : पटियाला में जल्द बनेगा एनिमल बर्थ कंट्रोल सैंटर
– मेयर कुंदन गोगिया ने टीम समेत किया घलोड़ी गेट जमीन का दौरा
– कंपेशन फार एनिमल वैलफेयर संस्था का रहेगा सहयोग
पटियाला, 18 फरवरी : पटियाला शहर में आवारा कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है और इस समस्या से अब जल्द निजात मिलेगी। नगर निगम इस सम्बन्धित पूरी तरह एक्टिव हो गया है और पटियाला में जल्द एनिमल बर्थ कंट्रोल सैंटर बनने रहा है।
आवारा कुत्तों की समस्या के कारण पटियालवी अब सैर सपाटे पर जाने वाले लोग भी घर से निकलने समय घबराने लगे हैं। खास कर सुबह सुबह शहर के अलग- अलग ग्राउंडों में प्रेक्टिस करने वाले विद्यार्थी और आम लोग जो अपनी सेहत के लिए सैर करते हैं वह भी घर से निकलने से डरते हैं क्योंकि रास्ते में कुत्ते उन को काटने के लिए दौड़ते हैं। सडक़ों पर कुत्तों के झुंड घूम रहे हैं जो कि राहगीरों को अपना निशाना बना रहे हैं। जिस सम्बन्धित लोगों की तरफ से मांग की जा रही थी कि नगर निगम की तरफ से आवारा कुत्तों की दिन प्रतिदिन बढ़ रही संख्या पर कंट्रोल किया जाये। शहर निवासियों को यह समस्या से निजात दिलवाने के लिए पटियाला के मेयर कुंदन गोगिया ने आज से ही कार्यवाही का आगाज करते निगम की घलोड़ी गेट स्थित जमीन का दौरा किया। इस दौरे दौरान नगर निगम दफ्तर के अधिकारी और कंपेशन फार एनिमल वैलफेयर एसोसिएशन (कावा) के फाउंडर राहुल बांसल और डायरैक्टर प्राप्ति बजाज भी उन के साथ मौजूद रहे।
चंडीगढ़ की तर्ज पर शैल्टर हाऊस बनाने की तजवीज
इस सम्बन्धित जानकारी देते नगर निगम पटियाला के मेयर कुंदन गोगिया ने कहा कि उनकी तरफ से शहर निवासियों को आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के मकसद के साथ नगर निगम की घलोड़ी गेट स्थित एक एकड़ जमीन में चंडीगढ़ की तर्ज कंपेशन फार एनिमल वैलफेयर देश सहयोग के साथ शेल्टर हाऊस बनाया जायेगा, जिस के लिए आज उन्होंने आज मौके का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि आज से ही कुत्तों के शेल्टर हाऊस बनाने के लिए कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। मेयर कुंदन गोगिया ने कहा कि उक्त बनने वाले कुत्तों के शैल्टर हाउस में कुत्तों की नसबंदी का कार्ययुद्ध स्तर पर किया जाएगा ओर मुकम्मल इलाज उपरांत कुत्तों को जहां से पकड़ा गया है, उस जगह पर छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शैल्टर हाउस में डाग कैनल, आप्रेशन थिएटर, प्रैपरेशन रूम, पोस्ट आप्रेटिव केयर बनाए जाने की तजवीज है। गोगिया ने कहा कि शैल्टर हाउस में नसबंदी से अलावा आवारा कुत्तों की बीमारियों का इलाज व हलका (रैबीज) की वैक्सीनेशन भी की जाया करेगी।
शहर में हैं 25 हजार के करीब कुत्ते
आंकड़ों के अनुसार पटियाला शहर में 20 से 25 हजार के करीब कुत्तों की संख्या है, जिस को कंट्रोल करने के लिए 2020- 21 में 11 कुत्तों की नसबंदी की गई थी। अब सितम्बर 2023 से 6000 के करीब कुत्तों की नसबंदी करने का प्रोजैक्ट लगभग मुकम्मल होने वाला है। इस मौके निगरान इंजीनियर गुरप्रीत वालिया, निगम इंजीनियर मोहन लाल, सुपरडैंट संजीव गर्ग, सुपरडैंट गुरप्रीत सिंह चावला, जूनियर इंजीनियर जगजीत सिंह, पटवारी हरबंस सिंह, इंस्पेक्टर मनीष पुरी और इंस्पेक्टर रिशव गुप्ता विशेष तौर पर मौजूद रहे।

You may also like