शाहजहांपुर, 07 अगस्त 2025: शाहजहांपुर जिले के थाना कलान क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय हंगामा मच गया, जब कांवड़ियों ने गोवंश के अवशेष होने के शक में एक कैंटर ट्रक के ड्राइवर की पिटाई कर दी और पुलिस की मौजूदगी में ही ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
जलालाबाद के क्षेत्राधिकारी अजय कुमार राय ने बताया कि घटना शाहजहांपुर-बदायूं राजमार्ग पर बारा कला ढाबे के पास हुई। एक कैंटर (यूपी 38 टी 9272) तेज रफ्तार से जा रहा था, जिसमें पशुओं की सींग लदी थीं। कांवड़ियों को शक हुआ कि ये गोवंश के अवशेष हैं। गुस्साए कांवड़ियों ने पहले ड्राइवर की पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया, लेकिन तभी कांवड़ियों ने ट्रक में आग लगा दी। देखते ही देखते ट्रक जलकर राख हो गया। कांवड़ियों ने गाड़ी पर पथराव भी किया।
अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। पशु चिकित्सा अधिकारी ने सींगों की जांच की, जिसमें ये भैंस की सींग पाई गईं। फिर भी, नमूने को आगे की जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 265, 281, और 334M के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
ये भी देखे: सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया