चंडीगढ़, 29 अगस्त 2025: पंजाब में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी रतिंदर पाल कौर धारीवाल ने बताया कि प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 अगस्त 2025 तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह कदम छोटे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है।
उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण उत्पन्न हालात को देखते हुए गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पौष्टिक आहार उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। पंजाब के कई इलाकों, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है। विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है और बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
ये भी देखे: बरनाला के कचहरी चौक-बाजाखाना रोड फ्लाईओवर 15 दिन के लिए भारी वाहनों के लिए बंद