अमेरिका के 50% टैरिफ पर भारत का जवाब, पीएम मोदी की अगुवाई में आज होगी अहम कैबिनेट बैठक

by Manu
मोदी ट्रंप फोन कॉल

नई दिल्ली, 08 अगस्त 2025: अमेरिका ने भारत सहित 60 से ज्यादा देशों और यूरोपीय संघ से आयातित उत्पादों पर 10% से अधिक टैरिफ लागू कर दिया है, जिसके तहत भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया गया है। इस फैसले ने भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में तनाव पैदा कर दिया है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (8 अगस्त 2025) दोपहर 1 बजे एक उच्च स्तरीय कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें इस टैरिफ वृद्धि के प्रभावों का आकलन और भारत की रणनीतिक प्रतिक्रिया पर चर्चा होगी।

व्हाइट हाउस के अनुसार, यह गुरुवार आधी रात से लागू हो चुका है। भारत ने इसे “अनुचित, अन्यायपूर्ण और अव्यवहारिक” करार देते हुए कड़ा विरोध जताया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत अपनी रणनीतिक स्वायत्तता और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

बैठक में भारत के जवाबी कदमों, जैसे अमेरिकी आयात पर समान टैरिफ लगाने, वैकल्पिक निर्यात बाजारों (जैसे यूरोपीय संघ या एशियाई देशों) की तलाश, और कृषि, फार्मा, वस्त्र, रत्न-आभूषण जैसे प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज पर विचार होने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि टैरिफ से भारत का निर्यात 40-50% तक घट सकता है, जिससे लाखों नौकरियां और MSME क्षेत्र प्रभावित हो सकता है।

ये भी देखे: ट्रंप के 50% टैरिफ बम पर शशि थरूर का पलटवार: “भारत भी अमेरिका पर लगाए..”

You may also like