चंडीगढ़ में देशभक्ति की मिसाल, सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए 25,000 से ज्यादा युवा पहुंचे

by Manu
सिविल डिफेंस वॉलंटियर

India Pakistan War News: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की लगातार नापाक हरकतों के बीच चंडीगढ़ के युवाओं ने राष्ट्र सेवा का जज्बा दिखाया है। चंडीगढ़ प्रशासन की अपील पर सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए शनिवार (10 मई 2025) को सेक्टर-18 के टैगोर थिएटर में आयोजित नामांकन और प्रशिक्षण शिविर में 25,000 से ज्यादा युवा पहुंचे। युवाओं ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाकर देशभक्ति का जोश दिखाया।

शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ, जहां युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान न केवल चंडीगढ़ के युवा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे। हालांकि, प्रशासन ने गैर-स्थानीय युवाओं से रजिस्ट्रेशन न कराने की अपील की, क्योंकि आपात स्थिति में स्थानीय सिविल डिफेंस वॉलंटियर ही तुरंत मौके पर पहुंच सकते हैं।

डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने कहा कि यह शिविर युवाओं को सिविल डिफेंस नियम, बुनियादी पुलिस प्रक्रियाएं, राहत और पुनर्वास कार्य, और जागरूकता अभियान चलाने की ट्रेनिंग देगा। प्रशिक्षण के बाद चयनित सिविल डिफेंस वॉलंटियर को शहर के सेक्टरों, बाजारों और आसपास के गांवों में तैनात किया जाएगा।

चंडीगढ़ में यह उत्साह उस समय देखने को मिला, जब शहर में पहले से ही सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू है। प्रशासन ने रात में ब्लैकआउट प्रोटोकॉल, बाजारों को शाम 7 बजे बंद करने, और ड्रोन पर पूरी पाबंदी जैसे कदम उठाए हैं। युवाओं का यह जोश सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना, जहां लोगों ने इसे देशभक्ति की मिसाल बताया।

ये भी देखे: पाकिस्तान की नापाक हरकतें, जालंधर सहित पंजाब में ड्रोन हमले, रेड अलर्ट जारी

You may also like