नई दिल्ली, 18 दिसंबर 2025: लोकसभा में बुधवार को भारी हंगामे के बीच भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल (VB-G RAM G) पास हो गया है। विपक्ष ने बिल के विरोध में जमकर नारेबाजी की। सांसद वेल में पहुंच गए और कागज फाड़कर फेंके। सदन का माहौल इतना बिगड़ गया कि कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित करनी पड़ी।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिल पर जवाब दिया। वही विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा। शिवराज ने कहा कि हम किसी से भेदभाव नहीं करते। बापू हमारी प्रेरणा और श्रद्धा हैं। पूरा देश हमारे लिए एक है। देश केवल जमीन का टुकड़ा नहीं है। हमारे विचार संकीर्ण नहीं हैं।
कांग्रेस सांसद केजी वेणुगोपाल ने स्पीकर से बिल को स्थायी समिति या जेपीसी में भेजने की मांग की। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने इनकार कर दिया। कहा कि बिल पर 14 घंटे से ज्यादा बहस हो चुकी है।
विपक्ष की नारेबाजी पर शिवराज ने बहस जारी रखने की मांग की। लेकिन हंगामा बढ़ता गया। अंत में सदन स्थगित करना पड़ा। बिल ग्रामीण रोजगार और आजीविका गारंटी से जुड़ा है। पास होने से ग्रामीण इलाकों में रोजगार योजनाओं को मजबूती मिलेगी।
ये भी देखे: लोकसभा में अमित शाह घुसपैठियों पर दिया जवाब, बोले- डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट करेंगे