अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान से काटी कन्नी

by TheUnmuteHindi
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान से काटी कन्नी

अमेरिकी, 15 मार्च : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया था, लेकिन दोबारा उन्होंने अपने बयान से कन्नी काट ली है। जानकारी के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को 24 घंटे में खत्म करने के दावे पर अब इंकार किया है। ट्रंप ने कहा है कि वह बस एक व्यंग्य था। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले उम्मीदवार के तौर पर कई बड़े दावे किए थे। जब एक टीवी इंटरव्यू के दौरान डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि वह 24 घंटे में समाधान निकालने का दावा करते थे, लेकिन अब उनका प्रशासन 54 दिन बाद भी हल नहीं निकाल पाया है, तो इस पर ट्रंप ने कहा कि जब मैंने ऐसा कहा, तो मैं थोड़ा व्यंग्यात्मक था।

यूक्रेनी फौजी युद्ध में बहुत कमजोर स्थिति में है : ट्रंप

ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हमारी बहुत अच्छी और सार्थक बातचीत हुई। मुझे इस खूनी युद्ध के खत्म होने की संभावना है। हालांकि ये ऐसा मुश्किल समय है, जब हजारों यूक्रेनी सैनिकों को रूसी सेना से पूरी तरह से घेरा हुआ है। यूक्रेनी फौजी युद्ध में बहुत बुरी और कमजोर स्थिति में हैं। मैंने राष्ट्रपति पुतिन से मजबूती से ये आग्रह किया है कि उनकी जान बख्श दी जाए। यह एक भयानक नरसंहार होगा, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद नहीं देखा गया।

You may also like