बरेली, 08 अक्तूबर 2025: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को बरेली और रामपुर के दौरे पर हैं। लखनऊ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से बरेली रवाना होने वाले अखिलेश पहले कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। रामपुर के लिए हेलीकॉप्टर से ही निकलेंगे। पहले सड़क मार्ग से जाने का प्लान था लेकिन अब हेलीकॉप्टर का सहारा लिया गया है।
रामपुर में अखिलेश का मुख्य मकसद पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से मिलना है। दोपहर करीब 1 बजे रामपुर पहुंचने वाले अखिलेश करीब एक घंटे आजम से बात करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं में इस मुलाकात को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
मंगलवार को ही अफसरों ने तैयारियां पूरी कीं और जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बरेली में अखिलेश हाल की पुलिस लाठीचार्ज घटना और उसके बाद बने तनावपूर्ण हालात पर स्थानीय नेताओं-कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।
ये भी देखे: अखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला: ‘वोटों की डकैती और भ्रष्टाचार चरम पर, जनता सत्ता से हटाएगी’