मोहाली में AGTF ने गैंगस्टर विपिन कुमार को दबोचा, ऊना हत्याकांड में था शामिल

by Manu
मोहाली AGTF

मोहाली, 29 अगस्त 2025: पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने मोहाली में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है। विपिन कुमार हिमाचल प्रदेश के ऊना में राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या में शामिल मुख्य शूटरों में से एक था। उसके पास से एक पिस्तौल और 6 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी की पहचान विपिन कुमार, निवासी बस्सी मुदा, बाघपुर मंदिर, होशियारपुर के रूप में हुई है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि विपिन कुमार ऊना के ख्वाजा बसल गांव में हुई राकेश कुमार उर्फ गग्गी की हत्या में शामिल था। यह हत्याकांड विदेशी गैंगस्टर लाडी भज्जल उर्फ कूनर और मोनू गुज्जर (रवि बलाचौरिया गिरोह) तथा बब्बी राणा (सोनू खत्री गिरोह) के बीच चल रही गैंगवार का परिणाम था। मृतक राकेश कुमार उर्फ गग्गी, बब्बी राणा का करीबी सहयोगी था, जो सोनू खत्री गिरोह से जुड़ा हुआ था।

डीजीपी ने कहा कि विपिन कुमार विदेश में बैठे अपने हैंडलरों के संपर्क में था और पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है ताकि गैंगवार और अन्य आपराधिक गतिविधियों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

ये भी देखे: Punjab News: AGTF को बड़ी कामयाबी, बब्बर खालसा की हथियारों का जखीरा जब्त

You may also like