किशनी,09 जुलाई,2025: उत्तर प्रदेश के किशनी से हाल ही में एक बड़ी ख़बर सामने आई है। बतादें की नगर में बनाया गया हाईवे अभी पूरा बन कर तैयार भी नही हुआ है अभी से ही जगह-जगह से उखड़ने लगा है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि अभी तो निर्माण कार्य पूरा भी नही हुआ और हाईवे जर्जर हो रहा है। लोगों ने हाईवे की जाँच करवाकर कार्रवाई की माँग की है। नेशनल हाईवे 92 सीधा ग्वालियर से बरेली तक जाता है। इस हाईवे पर बेवर से लेकर इटावा तक टुकड़ों में निर्माण किया गया है, जो अभी कार्य पूरा नही हुआ है।
किशनी-कुसमरा के बीच ग्राम डांडी भट्टा से लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के नजदीक हाईवे जगह-जगह से उखड़ने लगा है। हाईवे पर हर रोज फर्रुखाबाद, इटावा,और भिंड, ग्वालियर के लिए काफी वाहन निकलते हैं। सुधीर गुप्ता, आदेश गुप्ता, प्रशांत तिवारी, राहुल त्रिवेदी, रमाशंकर तिवारी, विद्याराम मुनीम, विनोद गुप्ता, ने हाईवे निर्माण की जाँच करवाकर कार्रवाई की माँग की है।
यह भी पढ़े: UP News: तालाब में डूबी चार मासूम बच्चियाँ, दो सगी बहनों समेत तीन की मौत