ट्रंप के सीजफायर एलान के बाद ईरान ने किया इजरायल पर हमला, 7 की मौत

by Manu
ईरान हमला

यरूसलम, 24 जून 2025: इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं। यरुशलम, तेल अवीव और अन्य इलाकों में धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। बीरशेबा में एक इमारत पर ईरानी मिसाइल के हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई और कई इजरायली घायल हो गए। इस हमले से देशभर में हड़कंप मच गया, और सायरन की आवाजें गूंजने लगीं।

यह हमला तब हुआ, जब इजरायल और ईरान के बीच सीजफायर की बातचीत का माहौल बन रहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि दोनों देशों ने उनके पास शांति की अपील की, और 24 जून की रात 12 बजे (EDT) से सीजफायर लागू होगा। हालांकि, ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कहा कि कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ, लेकिन अगर इजरायल 24 जून सुबह 4 बजे (तेहरान समय) तक हमले बंद करता है, तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा।

IDF के मुताबिक, ईरान ने मंगलवार सुबह कई मिसाइलें दागीं, जिनमें से कुछ को इजरायल के आयरन डोम सिस्टम ने नष्ट कर दिया, लेकिन बीरशेबा में एक इमारत को निशाना बनाया गया। इस हमले में तीन लोग मारे गए, और कई घायल हुए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, बीरशेबा में सोरोका मेडिकल सेंटर पहले ही एक मिसाइल हमले का शिकार हो चुका है, जिससे वहां भारी नुकसान हुआ था।

ये भी देखे: भारत और पाकिस्तान के बाद अब ईरान-इजरायल सीजफायर का ट्रंप ने लिया क्रेडिट

You may also like