मरन व्रत खत्म होने के बाद डलेवाल को करवाया अस्पताल दाखिल

by TheUnmuteHindi
मरन व्रत खत्म होने के बाद डलेवाल को करवाया अस्पताल दाखिल

पटियाला, 8 अप्रैल : गत दिवस अपना मरन व्रत खत्म करने के बाद किसान नेता जगजीत ङ्क्षसह डलेवाल को तेज बुखार हो गया था, जिसके चलते उनको एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डाक्टरों की निगरानी में उनके सभी टैस्ट किए गए। आज सुबह 11 बजे वह खन्ना के निजी हस्पताल से काफिले के साथ रवाना हुए एवम बरनाला के धनौला में आयोजित किसान महापंचायत में पहुंचे। धनौला में आयोजित किसान महापंचायत में जगजीत सिंह डल्लेवाल जी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं सभी साथियों के साथ पूरे देश के दौरे पर जाऊंगा और देश के किसानों को संगठित कर के आंदोलन को धार देने का काम करेंगे। आज महापंचायत के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल जी को अचानक से पेट में तेज दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें बरनाला के निजी हस्पताल में इमरजेंसी में एडमिट कराया गया है जहां उन्हें उल्टियां आ रही हैं, वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि 132 दिनों तक भूख हड़ताल पर रहने की वजह से उन्हें रिकवरी में अभी समय लगेगा।

You may also like