चंडीगढ़, 26 नवंबर 2025: बिहार में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने मिशन बंगाल का बिगुल फूंक दिया है। बुधवार रात पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार चुनाव में जीते नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए डिनर रखा गया। इसी दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने साफ संदेश दे दिया कि अब सबकी नजर पश्चिम बंगाल पर है।
शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बिहार में हर नेता ने परिश्रम की पराकाष्ठा की। एक प्रतिशत का योगदान भी बहुत बड़ा होता है। लेकिन कोई ये न समझे कि जीत सिर्फ उसी की वजह से मिली। घमंड से बचो। तुम्हारी असली भूमिका “जहां कम वहां हम” की थी। अब यही भूमिका बंगाल में निभानी है।
गृह मंत्री ने चेताया कि मिशन मोड में रहो। किसी भी कार्यकर्ता की कहीं भी ड्यूटी लग सकती है। बंगाल की लड़ाई के लिए पूरी पार्टी को तैयार रहना है।
डिनर में बिहार की जीत का जश्न मिथिलांचल के स्वाद से सजा था। सभी को मखाना, गया का तिलकुट और मधुबनी पेंटिंग वाला शाल भेंट किया गया। नड्डा ने बिहार के नेताओं की तारीफ की और कहा कि यही टीम अब बंगाल में ममता बनर्जी को चुनौती देगी।
ये भी देखे: बिहार में जीत के बाद सरकार गठन की तैयारी तेज, संजय झा और ललन सिंह ने अमित शाह से की मुलाकात