पटियाला, 22 मार्च : किसानों के धरने उठवाने के बाद गत कल शंभू बार्डर पर यातायात बहाल हो गई थी और आज खनौरी बार्डर पर भी आम जनता के लिए पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। आज पातड़ां के एस. डी. एम. अशोक कुमार और डी. एस. पी. इन्द्रजीत सिंह चौहान ने पंजाब सरकार के आदेशों पर आज बार्डर के दोनों तरफ रास्ते खुलवा दिए हैं और यातायात आम की तरह चालू हो गई है। उन्होंने बताया कि पटियाला के डिप्टी कमिशनर डा. प्रीति यादव के आदेशों मुताबिक उन्हों ने गत दिनों से लगातार खनौरी बार्डर का दौरा करके इस रास्ते को खुलवाने के लिए हल की और किसानों का जो समान यहां पड़ा है, उसे सुरक्षित संबंिधतों को सौंपा जा रहा है। एस. डी. एम. अशोक कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार ने राहगीरों की सुविधा के लिए यातायात आम की तरह बहाल करवा दी है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब वाली तरफ से हरियाणा के साथ लगते बार्डरों पर रुकावटों को हटा दिया गया है और हरियाणा वाली ओर से भी रुकावटें दूर करने के साथ दोनों तरफ यातायात बहाल हो गई है। एस. डी. एम. ने बताया कि नगर कौंसिल की तरफ से ढाबी गुज्जरां में सडक़ की साफ- सफाई करवाई गई है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे अथारिटी की तरफ से सडक़ की सुरक्षा और मजबूती की जांच करके सुरक्षा का सर्टिफिकेट मिलने बाद में सभी व्हीकलों की यातायात बहाल हो गई और अब पंजाब के लोग जींद,, नरवाना, रोहतक, दिल्ली आदि शहरों के लिए बेरोक आ- जा सकेंगे। इस मौके नगर कौंसिल पातड़ां के कार्य साधक अफसर बरजिन्दर सिंह भी मौजूद थे।
पुलिस हिरासत में भी डल्लेवाल की तरफ से मरन व्रत जारी
आज 116वें दिन भी पुलिस की गिरफ्त में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरन व्रत जारी रहा, अपनी सच्ची मांगों के लिए 13 फरवरी 2024 से खनौरी, शंभू और रतनपुरा के बार्डरों पर किसानों की तरफ से आंदोलन लड़ा जा रहा है। किसान नेताओं कहा कि पुलिस के मोर्चों पर किये गए हमले समय किसानों का बहुत सारा कीमती समान गायब हो गया है, जिस की भरपाई पंजाब सरकार को करनी पड़ेगी। किसान नेताओं कहा कि चंडीगढ़ में मोर्चो के नेताओं के साथ मीटिंग में आए हुए किसानों की तरफ से गिरफ्तारी के बाद कुराली थानों में ही सरकार के विश्वासघात और जबर के विरुद्ध गिरफ्तारी समय ही भूख हड़ताल शुरू कर दी गई थी और अब उन्होंने किसान नेताओं की तरफ से रोपड़ जेल अंदर उसी तरह भूख हड़ताल निरंतर जारी है। पंजाब सरकार की तरफ से किसान नेताओं को मीटिंग में बुला कर गिरफ्तार करने और हाकी मांगों के लिए लगे मोर्चे पर हमला करके मोर्चे को उखेडऩे की साजिशों के विरोध में आज पंजाब भर में अर्थी फूंक प्रदर्शन करते हुए पंजाब सरकार के पुतले फूँके गए। किसान नेताओं कहा कि आंदोलन उसी तरह जारी है और अपनी सच्ची मांगों तक जारी रहेगा।
केंद्रीय जेल में बंद किसान औरतों ने सरकार के जबर की निंदा की
केंद्रीय जेल पटियाला में बंद किसान औरतों की तरफ से बयान जारी करके- सरकारी जबर की सख्त शब्दों में निंदा आज पटियाला केंद्रीय जेल में बंद 13 किसान औरतें जिन में बी.के.यू. क्रांतिकारी की राज्य महा सचिव सुखविन्दर कौर भी ाामिल हैं, ने एक विशेष मीटिंग की। भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी के राज्य प्रैस सचिव जरनैल सिंह कालेके ने आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से शंभू और खनौरी बार्डर पर किये गए अतयाचार की और केंद्रीय सरकार के मंत्रियों के साथ मीटिंग के बाद किसान नेताओं की गिरफ्तारी की सख्त शब्दों में निंदा की। उन्होंने मांग की कि शंभू और खनौरी बार्डरों पर किसानों के कीमती सामान को किसानों को वापिस किया जाए तथा खुर्द बुर्द किए गए सामान की खुद सरकार भरपाई करे तथा किसानों को रिहा किया जाए। आखिर में उन्होंने अपने परिवारिक मैंबरों को व पंजाब के किसानों व इंसाफ पसंद शहरियों को आह्वान दिया है कि वह किसानी संघर्ष की हिमायत में उतरें।