राबड़ी देवी के बाद तेज प्रताप को भी बंगला खाली करने का आदेश, महुआ में हार के बाद झटका

by Manu
तेजप्रताप यादव

पटना, 25 नवंबर 2025: राबड़ी देवी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस मिलने के बाद अब उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर भी संकट आ गया है। भवन निर्माण विभाग ने उन्हें 26 एम स्ट्रैंड रोड वाला बंगला तुरंत छोड़ने का निर्देश दिया है।

यह बंगला अब पहली बार मंत्री बने लखिंदर कुमार रौशन को आवंटित हो गया है। तेज प्रताप हसनपुर से विधायक रहते हुए इसी बंगले में रहते थे। लेकिन इस बार वे हसनपुर से चुनाव नहीं लड़े।

तेज प्रताप ने महुआ सीट से मैदान मारा। लेकिन एनडीए की लहर में उन्हें करारी हार मिली। वे तीसरे नंबर पर रह गए।

यह फैसला उनके लिए उल्टा पड़ा। अब बंगला खाली करने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

ये भी देखे: राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, बेटी रोहिणी का तीखा तंज

You may also like