Acharya Sudhanshu Ji Maharaj’s birthday : धूमधाम के साथ मनाया आचार्य सुधांशु जी महाराज का जन्म दिवस

by TheUnmuteHindi
maharaj

राजपुरा, 3 मई :Acharya Sudhanshu Ji Maharaj’s birthday :  विश्वभर में प्रख्यात संत श्रद्धेय आचार्य सुधांशु जी महाराज का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, जिस तहत पटियाला मंडल patiala mandal की ओर से भी स्थानीय गोबिंद बाग आश्रम gobind bagh ashram में आचार्य सुधांशु जी महाराज का 70वां अवतरण-दिवस बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर 500 के लगभग श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ ज्योति प्रचण्ड करके किया गया। पटियाला मंडल patiala mandal के भजन मण्डली के सदस्यों द्वारा मधुर भजन bhajan गाये गए। पटियाला मण्डल के प्रधान श्री अजय अलीपुरिया ajay alipuria ने आचार्य सुधांशु जी की लंबी उम्र की कामना की ओर परमात्मा से यह प्रार्थना की कि उनका आशीर्वाद भक्तों पर सदा बना रहे।

4 तक होगा जागरण महोत्सव

उन्होंने बताया कि आचार्य सुधांशु जी महाराज को सनातन धर्म एवं संस्कृति पर प्रवचन एवं व्याख्यान करते हुए 50 वर्ष 50 year’s पूर्ण हो चुके हैं।गुरुदेव के जन्मदिवस के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आचार्य सुधांशु जी के जन्म दिवस birthday पर तीन दिवसीय कार्यक्रम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव जो 2 मई से लेकर 4 में 2025 को आनंद धाम आश्रम दिल्ली एवं प्रगति मैदान नई दिल्ली new delhi में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।

श्री अलीपुरिया ने आगे बताया इस सांस्कृतिक महोत्सव में देश के प्रमुख संत एवं राजनेता शामिल होंगे जिनमें जगद्गुरु श्री राजराजेश्वराश्रम जी महाराज, संत श्री मुरारी बापू जी, श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम), महामंडलेश्वर स्वामी नारायण गिरी जी महाराज, नवल किशोर जी महाराज, कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य श्री प्रमोद कृष्णम जी, जगतगुरु स्वामी सतीश आचार्य जी महाराज, आचार्य श्री कौशिक जी महाराज आचार्य श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी की उपस्थिति रहेगी। इस कार्यक्रम में भक्तों के लिए गुरुदर्शन तथा आशीर्वचन विशेष तौर पर रहेंगे।

कवि सनातन संस्कारों पर कविताएं कहेंगे

इस अवसर पर देश के जाने माने कवि सनातन संस्कारों पर अपनी कविताएं कहेंगे। इस महोत्सव का विशेष कार्यक्रम संस्कृति जागरण महोत्सव 4 में 2025 को प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 5:00 बजे से प्रारंभ होगा मुख्य रूप से श्रद्धा योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज स्वामी श्री राजेंद्र दास जी महाराज श्री विजय कौशल जी महाराज स्वामी श्री चिदानंद मुनि जी महाराज आचार्य श्री बाल कृष्ण जी महाराज एवं अन्य अनेक संत इस कार्यक्रम में मंच की शोभा बढ़ाएंगे।

इनके अतिरिक्त श्री राजनाथ रक्षा मंत्री श्री ओम बिरला स्पीकर, श्री मनोहर लाल खट्टर शहरी विकास मंत्री, श्री नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री हरियाणा, श्री शिवराज चौहान कृषि मंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री दिल्ली श्री वरिंदर गुप्ता स्पीकर दिल्ली delhi  आदि राष्ट्र के जाने-माने राजनेता भी इस कार्यक्रम उपस्थित रहेंगे। श्री अलीपुरिया ने बताया कि पटियाला patiala से इस कार्यक्रम के लिए श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए फ्री ए सी बसों ac bus की व्यवस्था की गई है।

लाइव दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ

पटियाला patiala में आयोजित कार्यक्रम में भक्तों को महाराजश्री के लाइव दर्शन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। श्रद्धालुओं ने गुरुवर सुधांशु जी के विडियो video -सत्संग से अपना जीवन धन्य किया और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली। मंडल mandal की ओर से गुरूजी का अवतरण दिवस उनके आदेशानुसार सेवा-कार्यों को करते हुए मनाया गया।

इस अवसर पर श्री प्रदीप गर्ग, श्री सतीश शर्मा, श्री रवि आनन्द, श्री सुनील गुप्ता, श्री अजय गुप्ता, श्री संजय बांसल, श्री अजय खन्ना, श्री के सी जोशी, श्री नरेश धमीजा, श्री करन धमीजा, श्री जे के कल्याण, श्री आर के वर्मा, श्री हनी कम्बोज, श्री दीपांशु अग्रवाल, श्री शमिंदर मेहता, श्रीमती अनु अलीपुरिया, श्रीमती सुमन आनन्द, श्रीमती शान्ति कक्कड़ एवं श्रीमती रुचि गुप्ता, श्रीमती संगीता गर्ग, श्रीमती सुदर्शन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आरती के उपरांत सभी भक्तों के लिए लंगर -प्रसाद का वितरण हुआ।

यह भी देखें : श्री काली माता मंदिर में श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ का आयोजन किया गया

You may also like