पंचकूला, 03 सितंबर 2025: पंचकूला के सेक्टर 4 में मूसलधार बारिश के बीच मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सतलुज पब्लिक स्कूल के बाहर बच्चों से भरी एक कार पर भारी-भरकम पेड़ गिर गया, जिससे उसमें सवार कई बच्चे घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के समय कार में 6 स्कूली बच्चे और चालक अनूप अत्री सवार थे।
बच्चों के पिता आनंद अत्री ने बताया कि वे अपने बच्चों को सतलुज पब्लिक स्कूल छोड़ने आए थे। कार में उनके दो बच्चे, उनके भाई अनूप के दो बच्चे और उनकी बहन के दो बच्चे मौजूद थे। इसी दौरान स्कूल के बाहर खड़ा एक बड़ा पेड़ अचानक कार पर गिर गया, जिससे सभी घायल हो गए। हादसे ने आसपास के इलाके में दहशत फैला दी।
उल्लेखनीय है कि पंचकूला की जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने भारी बारिश के चलते मंगलवार सुबह 7 बजे ही जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 7 सितंबर तक बंद करने का आदेश जारी किया था।
ये भी देखे: हिसार के मिर्जापुर रोड पर करंट से दर्दनाक हादसा, तीन युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल