हाथरस, 01 सितंबर 2025: उत्तर प्रदेश के हाथरस में श्री दाऊजी महाराज मेले के दौरान रविवार (1 सितंबर 2025) को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मेला परिसर में रिसीवर शिविर के टेंट के अचानक गिरने से भगदड़ मच गई, जिसमें दो बच्चे घायल हो गए। यह हादसा तेज बारिश और हवाओं के कारण हुआ, जब टेंट अचानक ढह गया।
जानकारी के अनुसार, रिसीवर शिविर में बच्चों की नृत्य, संगीत और गायन प्रतियोगिता चल रही थी। इस दौरान करीब 400 बच्चे और उनके अभिभावक पंडाल में मौजूद थे, जो बच्चों की प्रस्तुतियों का आनंद ले रहे थे। अतिथि के रूप में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन आशीष शर्मा और महिला आयोग की एक सदस्य भी वहां मौजूद थीं। तभी तेज बारिश और हवाओं के कारण टेंट अचानक गिर गया, जिससे पंडाल में मौजूद लोग दब गए और अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही दाऊजी महाराज मेला प्रशासन और पुलिस हरकत में आए। मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि दो बच्चे इस हादसे में चोटिल हुए हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ये भी देखे: लखीमपुर खीरी में स्कूल की छत पर तिरंगा हटाकर इस्लामिक झंडा लगाया, सात पर केस दर्ज