एबी डिविलियर्स का WCL में तीसरा शतक, दक्षिण अफ्रीका को दिलाई खिताबी जीत

by Manu
एबी डिविलियर्स

SA vs PAK WCL: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में शानदार फॉर्म दिखाते हुए अपने तीसरे शतक के साथ अपनी टीम को खिताब जिताया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने छह पारियों में 143 की औसत और 220 के स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

एबी डिविलियर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 51 गेंदों में नाबाद 116 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 गेंदों में 123 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस प्रदर्शन के दम पर वे चार बार प्लेयर ऑफ द मैच बने। यह साल डिविलियर्स के लिए यादगार रहा, क्योंकि उनकी पुरानी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 का खिताब जीता, दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ताज हासिल किया, और अब WCL (हालांकि यह एक निजी लीग है) में भी उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाया।

ये भी देखे: IND Vs ENG Test: ओवल में इंग्लैंड को बड़ा झटका, क्रिस वोक्स 5वें टेस्ट से बाहर

You may also like