AAP विधायक कुंवर विजय प्रताप का पंजाब विधानसभा समिति से इस्तीफा स्वीकार

by Manu
कुंवर विजय प्रताप

अमृतसर, 13 सितंबर 2025: पंजाब की राजनीति में अहम चेहरा और आम आदमी पार्टी (AAP) के अमृतसर से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कुंवर विजय प्रताप के अधीनस्थ विधायी समिति (सुबार्डीनेट लैजिस्लेशन कमेटी) से इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। इस संबंध में एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की गई है।

जानकारी के अनुसार, कुंवर विजय प्रताप ने कुछ समय पहले विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा था। अधिसूचना में बताया गया कि विधानसभा के नियम 180 के तहत कुंवर विजय को इस समिति का सदस्य नियुक्त किया गया था। हालांकि, 19 अगस्त को उनके द्वारा दिए गए अनुरोध के आधार पर स्पीकर ने उन्हें 5 सितंबर से समिति की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया। अब वे पंजाब विधानसभा की अधीनस्थ विधायी समिति के सदस्य नहीं रहेंगे।

ये भी देखे: पंजाब विधानसभा के स्पीक ने किया सर्चेबल इंजन लॉन्च, विधानसभा की किसी भी कार्यवाही खोज करना होगा आसान

You may also like