young man was shot dead : हंसी मजाक करने पर युवक को मारी गोली, मौत

by TheUnmuteHindi
Gun Shot

सोनीपत, 22 अप्रैल :young man was shot dead : हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर आ रही है, जहां रोहणा गांव में एक युवक को हंसी मजाक करना भारी पड़ गया है। बता दें कि गांव रोहणा में घर के अंदर दोस्तों संग हंसी मजाक कर रहे युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के ही 5 युवकों (Five young man) पर लगा है। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को नामजद किया है।
जानकारी के अनुसार गांव रोहणा निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह और उसका बेटा योगेंद्र (39) सोमवार देर शाम को घर पर अपने दो-तीन दोस्तों संग बैठे थे। इसी दौरान सुनील उर्फ पंखा वहां पहुंचा और योगेंद्र के साथ गाली-गलौज करने लगा। योगेंद्र ने उसे कहा था कि वह अपने घर में हंसी मजाक कर रहे है। बेटे ने सुनील को शांत रहने और घर लौटने को कहा था। जिस पर सुनील ने धमकी दी कि वह उसे देख लेगा और वहां से चला गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ और आरोपियों ने योगेंद्र को गोली मार (Gun Shot) दी। जिसके चलते वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसे रोहतक एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत (Dead) हो गई है। योगेंद्र का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम होगा।

गांव के युवकों पर हत्या का आरोप

परिजनों ने पुलिस शिकायत में गांव के ही रहने वाले पांच युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है और सोनीपत खरखोदा थाना पुलिस मामले की जांच (Investigation) में जुटी हुई है। परिवार वालों ने इंसाफ की गुहार लगाई है।

यह भी देखे :  बिहार में जेडीयू नेता कौशल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

You may also like