93
सोनीपत, 26 अगस्त : सोनीपत के गांव बाघडू में शराब पीकर हुए झगड़े मे एक युवक की गला काट कर हत्या कर दी गई। जबकि हमले मे मृतक का साथी घायल है। आरोपितों ने शराब की बोतल फोड़ कर युवक के गले पर वार किया था। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार आरपितों की तलाश शुरू कर दी है।