फेसबुक रील डाउनलोड के लालच में फंसा युवक, 101 रुपये वापस पाने के चक्कर में उड़ गए 1.36 लाख

by Manu
ठगी

मानेसर, 02 अक्तूबर 2025: फेसबुक पर एक रील डाउनलोड करने का छोटा-सा लालच एक युवक को भारी पड़ गया। 101 रुपये कटने की बात पर परेशान होकर पैसे वापस पाने की कोशिश में वो साइबर ठगों के जाल में फंस गया। खाते से 1.36 लाख रुपये उड़ गए। पीड़ित ने साइबर थाना मानेसर में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस ले लिया और जांच तेज कर दी है।

बेगूसराय (बिहार) के रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को वो फेसबुक पर स्क्रॉल कर रहे थे। तभी माता दुर्गा की एक रील दिखी जिसे डाउनलोड करने की कोशिश की। अचानक मैसेज आया कि 2 रुपये कट गए। थोड़ी देर बाद 99 रुपये और कटने का नोटिफिकेशन आया। परेशान राजेश ने गूगल सर्च कर बैंक का कस्टमर केयर नंबर निकाला और कॉल किया। दूसरी ओर से किसी ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर भरोसा जीता और एक ऐप डाउनलोड कराने को कहा।

ऐप इंस्टॉल होते ही राजेश का फोन हैक हो गया। कुछ ही मिनटों में खाते से 1.36 लाख रुपये कट गए। साइबर पुलिस अब ये जांच कर रही है कि शुरुआती 101 रुपये का मैसेज ठगों ने फर्जी भेजा था या कुछ और वजह थी।

ये भी देखे: फतेहाबाद साइबर पुलिस ने राजस्थान से 6 ठग को किया गिरफ्तार, भारी सामान बरामद

You may also like